छात्र लोजपा जल्द ही उत्तर प्रदेश में एक बड़ी ताकत के रूप में उभरेगी और आगामी विधानसभा चुनाव में एक महत्वपूर्ण भूमिका में सक्रिय रहेगी - यामिनी मिश्र |
संतोष सिंह
वाराणसी । छात्र लोजपा उत्तर प्रदेश की बैठक सकलडीहा , जपा जल्द ही उत्तर प्रदेश में अर्पण पाठक के नेतृत्व में एक बड़ी ताकत के रूप में उभरेगी और आगामी विधानसभा चुनाव में एक महत्वपूर्ण भूमिका में सक्रिय रूप से रहेगी ।
बैठक के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष यामिनी मिश्रा ने सभी युवाओ को जीयर स्वामी का गोपालपुर स्थित आश्रम पर सबको आशिर्वाद प्राप्त कराया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से छात्र लोजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह पृर्वांचल प्रभारी सौरभ गोस्वामी , छात्र जिला अध्यक्ष वाराणासी आशु वर्मा , उपाध्यक्ष योगेश , उपाध्यक्ष राम दयाल , सचिव गिरीश , चंदौली अध्यक्ष सौरभ पांडेय , आशीष सैनी , सोमेश , फैज़ान , मिहिर , व आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।