सुरेश शुक्ल
मितौली खीरी पुलिस अधीक्षक खीरी के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मितौली सीताशु कुमार आदेशानुसार थाना अध्यक्ष मितौली अनिल कुमार सैनी की देखरेख में आज एंटी रोमियो टीम एस आई कमल किशोर के नेतृत्व में कस्बे के कई स्थानों व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों व कस्बे में अभियान चलाया गया भीड़भाड़ वाले इलाकों में खड़े मजनुओ को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अगर आज के बाद दोबारा दिखाई पड़े तो सख्त से सख्त दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी इस अवसर पर महिला कांस्टेबल ज्योति सिंह, नीतू यादव ,अनीता सहित महिला पुलिस कर्मियों ने कई मजनुओं को नसीहत देकर छोड़ा ।