सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय में हुआ जल भराव
ब्यूरो चीफ सिध्दार्थ श्रीवास्तव।
*आजमगढ़*/- जिले के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में भारी जल भराव होने के कारण आज ऑफिस का कार्य बाधित रहा।लोगो को हुई काफी परेशानी विवश हो लौटे फरियादी। मौसम के वजह से भारी वर्षा के कारण आम जनमानस को हो रही ज्यादा समस्या। एआरटीओ संतोष सिंह ने बताया कि भारी वर्षा के कारण कार्य बाधित हुआ है कर्मचारी ऑफिस में कार्य कर रहे हैं बाहर से आए हुए व्यक्ति के काम में बाधा आ रही है ।कार्यालय में भारी जलभराव हो गया है जिससे समस्याएं हो रही हैं एक-दो दिन में पूर्व के तरह कार्य होंगे। और लोगों को पूरी सुविधा मिलेगी।