भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश वर्मा ने पीएम के 70 वें जन्मदिन को कुछ इस तरह मनाया


 ब्यूरो चीफ- सिद्धार्थ श्रीवास्तव अंबेडकरनगर


अंबेडकर नगर: जिले में प्रधानमंत्री के जन्मदिन को लेकर भाजपा द्वारा इसे भाजपा सेवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन को लेकर नेता से लेकर उनके शुभंचितकों द्वारा जगह-जगह जगह-जगह झाड़ू लगाकर सफाई किया जा रहा है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश वर्मा सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार को सुबह शिव बाबा धार्मिक स्थल पर साफ सफाई अभियान का कार्यक्रम चलाकर मिष्ठान वितरण किया गया श्री वर्मा ने कहा कि इसे भाजपा सेवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। साथ ही साथ चंद्र प्रकाश वर्मा ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर जिला मुख्यालय के 70 सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम आज सुनिश्चित किया गया है.


 इस दौरान बाल्मीकि उपाध्याय ,गौरव श्रीवास्तव नगर अध्यक्ष, दीपक तिवारी, ओम प्रकाश, गोस्वामी, शिवम तिवारी, मोहन पंडित, नीरज त्रिपाठी, सौरभ, आरोपी, ऋषभ दुबे, सहित पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान कहा कि, सफाई अभियान इस देश की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है। भारतीय परंपरा में माना जाता है कि माता लक्ष्मी का वास वहीं होता है जहां सफाई होती है। सफाई बीमारियों से भाी बचाती है। इसलिए देश के प्रधानमंत्री ने स्वयं अपने हाथों में झाड़ू उठा ली। उन्होंने कहा, हम सबको इस और तेज गति से आगे बढ़ाने की तरफ ले जाना है श्री वर्मा ने कहा कि नरेन्द्र मोदी का जन्म तत्कालीन बॉम्बे राज्य के महेसाना जिला स्थित वडनगर ग्राम में हीराबेन मोदी और दामोदरदास मूलचन्द मोदी के एक मध्यम-वर्गीय परिवार में 17 सितम्बर 1950 को हुआ था। अपने माता-पिता की कुल छ: संतानों में तीसरे पुत्र नरेन्द्र ने बचपन में रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने में अपने पिता का भी हाथ बंटाया। 65 वर्ष की आयु पूरी कर चुके मोदी अब भी 16 से 18 घंण्टे तक काम करते हैं।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
सफेद दूब-
Image
पाठकीय प्रतिक्रिया  : समीक्ष्य कृति- यक्ष प्रश्न (लघुकथा संग्रह)
Image