संवाददाता
लखनऊ बिजनौर भारतवर्ष की अग्रणी दंगा निरोधक बल इस वर्ष 28 वी वर्षगांठ मना रहा है ज्ञात हो कि द्रुत कार्य बल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक विशेष विंग है जो कि देश में दंगा व भीड़ नियंत्रण तथा राहत व बचाव कार्य में शामिल है इस अवसर पर बिजनौर लखनऊ 91 बटालियन द्रुत कार्य बल द्वारा देशभर में द्रुत कार्य बल द्वारा किए जा रहे राहत कार्यों से लोगों को जागरुक किया द्रुत कार्य बल के सराहनीय कार्यो से अवगत कराया इसी क्रम में कमांडेंट 91 बटालियन ग्रुप द्रुत कार्य बल के नेतृत्व में बटालियन द्वारा लखनऊ में व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण किया गयासाथ ही बच्चों हेतु कला (पेंटिंग) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं उसमें स्थान प्राप्त किए गए बच्चों को सम्मानित किया गया बटालियन के जवानों ने फिट इंडिया अभियान में भी भाग लेते हुए द्रुत कार्य बल परंपरा को आगे बढ़ाया ! श्री अमिताभ कुमार कमांडेंट 91 बटालियन द्रुत कार्य बल द्वारा इस अवसर पर सभी जवानों एवं उनके परिवार के सदस्यों का उत्साहवर्धन किया गया एवं शुभकामनाएं दी इस अवसर पर उप कमांडेंट श्री सुरेंद्र सिंह श्री राम प्रकाश तथा सहायक कमांडेंट श्री दानिश रजा खान श्री विकास सिंह तथा सूबेदार मेजर कुलदीप सिंह एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे