भा कि यू ने तहसील का घेराव कर उपजिलाधिकारी  को सौंपा ज्ञापन


शिवबालक गौतम


मोहनलालगंज लखनऊ भारतीय किसान यूनियन भानु गुट ने पूर्व से निर्धारित अपनी मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा की क्षेत्र से करीब 70 हजार करोड़ रुपए लेकर तमाम कंपनियां फरार हो गई, अवैध प्लाटिंग करने वालो  पर रोक लगाई जाए कृषि योग्य भूमि के नाम पर किसानों के साथ ठगी की जा रही है शीघ्र निराकरण ना होने पर संबंधित अधिकारियों का घेराव किया जाएगा उक्त  घोषणा जिलाध्यक्ष ने की। मोहनलालगंज तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन भानु गुट  के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा ने उप जिलाधिकारी किशुंक श्रीवास्तव को पूर्व में कार्रवाई हेतु ज्ञापन दिया था लेकिन अब तक कार्यवाही न होने से नाराज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार  तहसील प्रशासन का घेराव किया गया ।जिसमें भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा ने आरोप लगाया कि गोसाईगंज क्षेत्र में कृषि योग्य भूमि पर तमाम कंपनियों ने अपने-अपने बोर्ड लगाकर दुकानें खोल दी हैं जो बिना रेरा रजिस्ट्रेशन के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर छूट देने का वादा करते हुए किसानों को ठगने का काम किया जा रहा है ।इसे तत्काल प्रभाव से रोका जाए, नहीं तो जो कंपनियां हाल ही में 10 लाख  निवेशकों से करीब ₹70 हजार करोड़ का चूना लगाकर फरार हो गई । इससे किसानों की गाढ़ी कमाई लुट गई जालसाज कंपनियां ग्रामीणों को ठगने का काम कर रही हैं एक कंपनी पर तो करीब 3 हजार मुकदमे दर्ज हैं जिसने लगभग 10 लाख निवेशकों से करीब 70 हजार करोड रुपए वसूल लिए और जमीन देने का वादा करते हुए फरार हो गए। इससे किसानों को काफी आघात पहुंचा है इन कंपनियों के ऊपर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए और अवैध रूप से हो रही प्लाटिंग बंद की जाए यदि एक सप्ताह के अंदर हमारी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो संबंधित अधिकारियों का घेराव करते हुए रेरा को भी ज्ञापन सौंपेंगे और वृहद स्तर पर घेराव करने का कार्य किया जाएगा।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
सफेद दूब-
Image
पाठकीय प्रतिक्रिया  : समीक्ष्य कृति- यक्ष प्रश्न (लघुकथा संग्रह)
Image