बलिया के रसड़ा में पुलिस द्वारा बेरहमी से पन्नालाल राजभर को पीटना शैतान के जैसा कृत - शशिप्रताप सिंह


पंकज चौधरी


वाराणसी।शशिप्रताप सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष ने डीजीपी उत्तर प्रदेश से मांग की है कि रसड़ा कोतवाली दक्षणि चौकी प्रभारी धर्मेंद्र और दिवान राजबल्ली को कठोर सजा दिया जाय। जिसने निर्दोष पन्ना राजभर को पीटकर अधमरा कर दिया ।  आम आदमी की तरह मुकदमा दर्ज किया जाय। प्रदेश के सभी थानों में चिन्हित ऐसे पुलिस वालो को बर्खास्त किया जाय जो पूरे पुलिस विभाग को कटघरे में खड़े करते है, सरकार से मांग है कि उस गरीब को दोनो पुलिसः वालो की तनखाह से मुवावजा दिया जाए। उनके ही पैसे से पूरा इलाज करवाया जाय, जब तक फिर से कमाने लायक न हो तब तक चौकी इंचार्ज और दिवान का पूरा तनखाह पन्नालाल राजभर के परिवार को दिया जाय।शशिप्रताप सिंह ने कहा की डीजीपी से मांग करता हूं कि सजा ऐसा दे कि कोई पुलिस वाला कभी करने के पहले सोचे भाई भतीजा के जमीन का मामला पीटकर नही न्यायालय द्वारा किया जाना चाहिये था। ध्वस्त लायन कंट्रोल यह प्रमाणित करता है, दो पुलिस वालो की गलती से ए एस पी तथा कुछ पुलिस वालों को घायल होने पड़ा रक्षक ही भक्षक बन जाय तो उस प्रदेश का क्या होगा।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
सफेद दूब-
Image