संवाददाता
लखनऊ बीकेटी की ग्राम पंचायत शिवपुरी थाना अंतर्गत बख्शी का तालाब में बहन की ससुराल आए युवक सोनू अट्ठारह बरखेमपुर निवासी युवक की हत्या का आरोपी अशोक घटना को अंजाम देने के बाद से फरार था आज सुबह मुस्लिम समुदाय के श्मशान में चिलबिल के पेड़ से उसका चुन्नी से लटकता हुआ शव देखकर ग्रामीण ने इसकी सूचना बख्शी का तालाब थाने पर दी आरोपी युवक अशोक कुमार 35 ने पूर्व में राजकुमार पुत्र महावीर की पत्नी को भगा ले गया था जिससे हत्यारोपी मृतक से दो संताने हैं एक ही उम्र 3 वर्ष तथा दूसरे की डेढ़ वर्ष बताई जा रही है नशे के आदी अशोक कुमार की ज्यादा दिन नहीं निभ सकी वर्तमान में महिला अपने मायके कपासी में रह रही है वही पूर्व पति से भी उसके दो संताने हैं जो महिला के पूर्व पति के साथ रह रही है फिलहाल घटना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतार कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।