शिवम त्रिवेदी मंडल ब्यूरोचीफ
बहराइच। महसी के पूर्व विधायक ने रविवार को ब्लॉक मुख्यालय पर चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र बांसगढ़ी गांव में हो रहे अवैध बालू खनन पर नाराजगी जताते हुए तहसील परिसर का घेराव करने की चेतावनी दी।
महसी ब्लॉक मुख्यालय पर पूर्व विधायक केके ओझा ने रविवार को चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर लोगों की समस्याओं का निराकरण कराया। बांसगढ़ी गांव के लोगों ने पूर्व विधायक से अवैध बालू खनन की शिकायत करते हुए नदी के किनारे की भूमि को खनन माफिया से बचाने की गुहार लगाई।
इस पर पूर्व विधायक ने कहा कि थाना खैरीघाट के बांसगढ़ी गांव से तीन किलोमीटर दूर माझादरिया बुर्द गांव में बालू खनन का टेंडर ठेकेदारों का हुआ था।बालू माफिया बांसगढ़ी गांव में जबरन बालू खनन कर रहें हैं। माफिया खनन गरीब किसानों की जमीन हथियाना चाहते हैं। अगर प्रशासन अवैध खनन पर रोक नहीं लगाती है, तो वह महसी तहसील का घेरावकर प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान हर्षित त्रिपाठी, सपा प्रबुद्ध सभा के जिलाध्यक्ष जितेंद्र दीक्षित आदि मौजूद रहे।