अपर जिला अधिकारी की उपस्थिति में हुई विभिन्न योजनाओं को लेकर बैठक

 



 ब्यूरो चीफ-सिद्धार्थ श्रीवास्तव अंबेडकर नगर 


अंबेडकरनगर ।  अपर जिला अधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा समस्त ई.ओ .नगर पालिका की उपस्थिति में आवश्यक बैठक कर दिए विशेष दिशा-निर्देश| बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा पीएम स्वानिधि योजना की प्रगति, नाला सफाई एवं जल निकासी की प्रगति, पंडित दीनदयाल योजना के तहत कार्यों की अद्यतन प्रगति एवं जनपद में संचालित नवनिर्मित निर्माण कार्यों की समीक्षा किये|इस दौरान उन्होंने समस्त ई. ओ. को निर्देश देते हुए कहा कि शासन द्वारा संचालित जनहित कार्यो में तेजी लाते हुए जिम्मेदारी से दायित्वों का निर्वहन करें |उन्होंने कहा कि समस्त नगर पालिकाओं में कोविड-19 के दृष्टिगत साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए साथ ही साथ नाली सफाई व जल निकासी जैसे कार्यों को प्राथमिकता से लेते हुए कराना सुनिश्चित करें |उन्होंने कहा कि प्लास्टिक ,पॉलिथीन ,कैरी बैग इत्यादि पूर्णता प्रतिबंध है जिस पर समस्त को गंभीरता से लेते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में इसे प्रतिबंधित कर कार्यवाही सुनिश्चित करें| बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने समस्त ई.ओ.को निर्देशित किया कि कायाकल्प योजना के अंतर्गत कार्यालयों /कार्यालय परिसर की साफ-सफाई कराने के साथ दफ्तरों में रजिस्टर क्रमवार रखते हुए मेज कुर्सी आलमारी की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें |उन्होंने कहा कि इस कार्य को प्राथमिकता से लेते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा के साथ करना सुनिश्चित करें| बैठक में समस्त ई.ओ .नगर पालिका उपस्थित रहे ।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
सफेद दूब-
Image
पाठकीय प्रतिक्रिया  : समीक्ष्य कृति- यक्ष प्रश्न (लघुकथा संग्रह)
Image