अंतर जनपदीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़


शिवम त्रिवेदी मंडल ब्यूरोचीफ


नानपारा (बहराइच)। नानपारा पुलिस ने अंतर जनपदीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चोरी की 10 बाइकों के साथ चार चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चोर बाइक चोरी करके नेपाल मैं बेच देते थे। इनके पास से फर्जी कागज व अन्य सामान बरामद हुआ है। आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया। इनमें एक चोर पर 10 हजार रुपये का इनाम था। वह थाने का टॉपटेन अपराधी भी था।


एसपी विपिन मिश्रा ने जिले में सभी थानाध्यक्षों को चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को नानपारा कोतवाल डीके श्रीवास्तव हमराहियों के साथ क्षेत्र मैें चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान एसआई अनुज त्रिपाठी को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग चोरी की बाइक बेचने के लिए नेपाल ले जा रहे हैं।सूचना को गंभीरता से लेते हुए कोतवाल अपने साथ एसआई अनुज त्रिपाठी व सिपाहियों को लेकर जगन्नाथपुर गांव के पहले नहर के किनारे पक्की सड़क पर पहुंचे। जांच के दौरान चार बाइक सवार आते दिखाई पड़े। चेकिंग देखकर वह घबड़ा गए, लेकिन तब तक टीम ने उन्हें घेर लिया। गाड़ी के कागज मांगे तो दिखाने पर फर्जी निकले।


पुलिस की पूछताछ में चोरी की बात कुबूल करते हुए जुर्म स्वीकार किया। पकड़े गए चोरों कीनिशानदेही पर आरोपी इरफान के घर में रखीं चोरी की छह बाइक बरामद हुईं। पूछताछ में आरोपियों की पहचान इरफान उर्फ गुफरान निवासी जगन्नाथपुर, मुजीब निवासी शिवपुर रोड नानपारा देहाती, यासिन अली उर्फ मिस्टर खान निवासी आमा पोखर थाना रुपईडीहा व प्रवीन निवासी देवदत्तपुर थाना खैरीघाट के रूप में हुई। फर्जी दस्तावेज करते थे तैयार


पुलिस के मुताबिक पकड़े गए चोरों ने बताया कि असली कागज को देखकर उसी तरह फर्जी कागज बनाते व फर्जी नंबर डालते थे। इसके बाद एक-एक करके सब गाड़ी को नेपाल बेच कर उससे कमाए रुपयों को आपस में बांट लेते थे।


थाने का टॉपटेन अपराधी है इरफान


बाइक चोर गिरोह में पकड़ा गया आरोपी इरफान उर्फ गुफरान निवासी जगन्नाथपुर थाने के टॉपटेन अपराधियों में है। वह कई मामलों में वांछित चल रहा था। पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश भी थी। एसपी ने अपराधी पर दस हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था।


कई जिलों से चुराते थे गाड़ियां


पकड़े गए चोर बहराइच के अलावा कानपुर, लखीमपुर, बाराबंकी व लखनऊ समेत कई जिलों मैं गाड़ियां चुराते थे। गाड़ी चोरी करने के बाद सब नेपाल ले जाकर बेच देते थे। नानपारा पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए अच्छा खुलासा किया है। जिले में ऐसे सक्रिय गैंग को जेल में डालने के लिए पुलिस लगातार कार्य कर रही है।


- अशोक कुमार, एएसपी ग्रामीण


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
सफेद दूब-
Image
पाठकीय प्रतिक्रिया  : समीक्ष्य कृति- यक्ष प्रश्न (लघुकथा संग्रह)
Image