काकोरी कस्बे में सरकार के खिलाफ अभय मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें सरकार के द्वारा युवाओं से किए गए बड़े-बड़े वादों कोई याद दिलाया और कहां 5 वर्ष की संविदा जैसी नई नीति सरकारी नौकरियों में लागू करना युवाओं के साथ छलावा है हम ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने देंगे और सरकार जब तक अपना निर्णय वापस नहीं लेती तब तक हम और हमारे साथी ऐसे ही आंदोलन करते रहेंगे इस कार्यक्रम में काकोरी के सभी वरिष्ठ नेता रियाज अहमद रमीज़ खान खान आसिफ इश्तियाक सलमान खान मोहसिन चौधरी नेहाल अहमद जय सिंह यादव नदीम कासिम विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र यादव शाज़ेब खान ललित यादव रंजीत कश्यप हिमांशु यादव अनुपम यादव हर्षित निगम सभी लोगों ने एकजुट होकर सरकार को उसकी नाकामी की एक झलक अपने प्रदर्शन के माध्यम से दिखाइ
अभय मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में काकोरी कस्बे में मनाया गया बेरोजगारी दिवस