शिवम त्रिवेदी मंडल ब्यूरोचीफ
बहराइच। समाजवादी पार्टी के संरक्षक समेत अन्य लोगों के बारे में आपत्तिजनक बातों का वीडियो वायरल होने से सपाई भड़क उठे। सपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष की अगुवाई में एसपी कार्यालय में तहरीर दी है। साथ ही कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती और बाबा जयगुरुदेव को लेकर रानीपुर थाना क्षेत्र के एक ग्रामीण की ओर से आपत्तिजनक बातें कही गई हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देख सपा कार्यकर्ता भड़क उठे। शुक्रवार को सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव की अगुवाई में जिला पंचायत सदस्य रामजी यादव समेत अन्य कार्यकर्ता एसपी कार्यालय पहुंचे।जिलाध्यक्ष ने बताया कि कार्यकर्ता आक्रोशित हैं। अगर 24 घंटे के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो कार्यकर्ता एसपी को गिरफ्तारी देने को मजबूर होंगे।