शिवम त्रिवेदी
बहराइच। जिले मैं पॉलीटेक्निक की प्रवेश परीक्षा शनिवार को चार केंद्रों पर आयोजित हुई। दो पॉली में आयोजित परीक्षा में 2129 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 886 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ ही जोनल मजिस्ट्रेट पूरी परीक्षा पर नजर बनाए रहे।
पॉलीटेक्निक की प्रवेश परीक्षा शनिवार को राजकीय पॉलीटेक्निक, महाराज सिंह इंटर कॉलेज, महिला महाविद्यालय और तारा महिला इंटर कॉलेज में आयोजित हुई। पहली पॉली में 1249 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। चार केंद्रों पर हुई परीक्षा में 365 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी, जबकि 884 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं द्वितीय पॉली की परीक्षा में 1766 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 1245 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।जबकि 521 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
प्रवेश परीक्षा के जिला कोऑर्डिनेटर बीआर वर्मा ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से सभी केंद्रों पर परीक्षा हुई है। परीक्षा का औसत 70 फीसदी रहा है। परीक्षा के लिए नामित किए गए स्टेटिक मजिस्ट्रेट डीआईओएस राजेंद्र पांडेय समेत अन्य मजिस्ट्रेटों ने परीक्षा केंद्रों की निगरानी की। जोनल मजिस्ट्रेट बनाए गए नगर मजिस्ट्रेट जयप्रकाश भी केंद्रों का जायजा लेते रहे। कड़ी सुरक्षा के बीच सभी ओएमआर सीट को डबल लॉक में सुरक्षित रखा गया है। जिला कोऑर्डिनेटर ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच ओएमआर सीट को मुख्यालय भेजा जाएगा।