47 बिजली उपभोक्ताओं पर कार्रवाई

शिवम त्रिवेदी मंडल ब्यूरोचीफ


बहराइच। विद्युत वितरण खंड कैसरगंज के एक्सईएन की अगुवाई में बुधवार को पावर कॉर्पोरेशन की टीम ने फखरपुर में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने 47 उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की।


प्रदेश के ऊर्जामंत्री ने विद्युत चोरी रोकने के लिए जनपद के अधिकारियों को निर्देश जारी किये थे। इसी के तहत बुधवार को एक्सईएन कैसरगंज नंदलाल की अगुवाई में एसडीओ, जेई व विजलेंस की टीम ने फखरपुर क्षेत्र में विद्युत चोरी के खिलाफ अभियान चलाया। एक्सईएन नंदलाल ने बताया कि जांच के दौरान विद्युत चोरी के मामले में सात लोगों पर कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है।


वहीं 15 उपभोक्ता घरेलू कनेक्शनों पर व्यवसायिक कार्य करते मिले, इस पर उनको नोटिस जारी किया गया है।इसके अलावा 25 बड़े बकायेदारों के कनेक्शनों को मौके पर ही काट दिया गया है। एक्सईएन ने बताया कि यह अभियान निरंतर चलेगा। सभी उपभोक्ता अपना बकाया विद्युत बिल शीघ्र जमा कर दें।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
सफेद दूब-
Image
पाठकीय प्रतिक्रिया  : समीक्ष्य कृति- यक्ष प्रश्न (लघुकथा संग्रह)
Image