ब्यूरो रिपोर्ट-सिद्धार्थ श्रीवास्तव अंबेडकरनगर।*
अम्बेडकर नगर थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम मुबारकपुर पिकार निवासी वंदना मौर्य पुत्री रामकरन मौर्य उम्र लगभग 18 वर्ष को 2-9-2020 को रात्रि में सोते समय चारपाई पर जहरीले सांप ने काट लिया था जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मालूम हो बंदना और उनकी एक बहन दोनो अपने घर में बेड पर रात्रि में सोयीं हुई थी कि अचानक लगभग एक बजे रात्रि में जहरीले सांप ने बंदना को डस लिया जिसकी सूचना तुरंत परिवारजनों को लगी ।परिवारीजन तत्काल इलाज हेतु बसखारी स्थित निजी चिकित्सालय ले गए जहां इलाज होना शुरू हुआ लेकिन बीती रात में लगभग 11:00बजे वंदना की मृत्यु हो गई। बंदना चार बहनों तथा दो भाइयों में सबसे छोटी थीऔर वह चितबहाल आदर्श बालिका इंटर कॉलेज पूरनपुर में इंटर की छात्रा थी। सर्पदंश की शिकार बालिका की मृत्यु होने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है । बरसात के मौसम और बाढ़ का पानी आ जाने की वजह से क्षेत्र में जहरीले सांपों का काफी खतरा रहता है वहीं क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर इंजेक्शन न होने की वजह से बहुत सारे लोगों की सर्प दंश से मौतें हो रही हैं जिससे लोगो मे दहशत बनी हुई है।सर्पदंश की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुँचकर हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिया समाजसेवी मित्रसेन यादव ने सरकारी अस्पतालों पर सर्पदंश के इलाज के लिए इंजेक्शन न होने पर आक्रोश जताया और स्वास्थ्य विभाग से माँग किया कि सभी अस्पतालों पर सर्पदंश के इलाज के लिये इंजेक्शन अनिवार्य रूप से रखा जाए ।