शिवम त्रिवेदी
बहराइच। शिवांशु सुशील महाविद्यालय की प्राचार्या दीपमाला ने बताया कि डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 15 सितंबर से शुरू हो रही हैं। उन्होंने बताया कि बीए तृतीय वर्ष की परीक्षाएं परीक्षा केंद्र पर ही होंगी। परीक्षा के दौरान सभी छात्र-छात्राओं को मास्क लगाना अनिवार्य है। बिना मास्क के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। प्राचार्या दीपमाला ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुये महाविद्यालय परिसर को पूर्ण रूप से सैनिटाइज कराया गया है। जबकि परीक्षा के बाद भी परिसर को सैनिटाइज कराने की व्यवस्था है। प्राचार्या दीपमाला ने बताया कि कॉलेज परिसर को सैनिटाइज कराने को लेकर क्षेत्र के बीडीओ को पत्र सौंप दिया गया है।