ब्यूरो अंजनी कुमार
सलोन , रायबरेली । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल ( चौहान गुट ) की 76 वी कार्यकारिणी का हुआ गठन। बताते चलें सूची व्यापार मण्डल का गठन किया गया जनपद में यह 76 वां गठन किया गया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल (चौहान गुट) के प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान ने सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर पदभार सौपा और सभी
पदाधिकारियों को बधाई दी। वहीं उपस्थित व्यापार मण्डल (चौहान गुट) के जिला मीडिया प्रभारी व महराजगंज अध्यक्ष राजन प्रजापति ने सभी व्यापारियों से कहा कोरोना काल में सभी व्यापारी ने साथ दिया और सहयोग किया जो बधाई के पात्र है । व्यापार मण्डल हमेशा हर सुख दुख में साथ है और सभी को बधाई दिया। सूची के व्यापारियों ने जीसी सिंह चौहान सहित सभी का जोरदार स्वागत किया। अध्यक्ष बने रन बहादुर सिंह, महामंत्री शिव शंकर (भोला), संगठन मंत्री भीम सिंह, कोषाध्यक्ष महिपाल सिंह, संरक्षक कमलेश सिंह सहित सभी को नियुक्ति पत्र दिया गया। इस मौके पर शिव प्रकाश गुप्ता, प्रदेश महामंत्री अवतार सिंह मोगा सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।