सड़क पर गड्ढा है या गड्ढे में सड़क फ़ैसला राहगीरों को करना है क्या यही है अच्छे दिन...?


रिपोर्ट- अजय शर्मा (हैप्पी)


सादुल्लानगर- बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील अन्तर्गत गूमा फातिमाजोत गाँव के समीप सड़क पर हो गए गड्ढों की वजह से गिरकर चोटिल हो रहे राहगीरों की समस्याओं को देखते हुए सादुल्लानगर क्षेत्र के समाजसेवी रमेश गुप्ता ने आवाज उठाई थी।और गाँव के लोगो के साथ मिलकर सड़क पर धान की रोपाई कर शाशन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की थी।बताते चले कि गूमा फातिमाजोत गाँव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की दयनीय हालत को देखते हुए समाजसेवी रमेश गुप्ता ने बीते सोमवार को अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सड़क पर धान की रोपाई की थी।और शाशन के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा को उक्त मामले से अवगत कराया था।जिस को तत्काल संज्ञान में लेते विधायक उतरौला द्वारा मौका स्थल पर गिट्टी डलवाकर बरसात के दिनों में सड़क से होकर गुजरने वाले राहगीरों को राहत पहुँचाने का कार्य किया गया है।इस को लेकर जब समाजसेवी रमेश गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने इस का श्रेय अपने सहयोगी युवा समाजसेवी अताउल्लाह,नसीम,हृदय लाल गुप्ता,दिलीप गुप्ता,रहीम,खालिद,मौलाना आदिल साहब,नसीब,गुड्डू,जोगीलाल,मनोज गुप्ता आदि को दिया है।उन्होंने बताया कि मैं पिछले कई दिनों से इस समस्या को देख और सुन रहा था।लोग आए दिन सड़क पर हुए गड्ढे व गड्ढे में भरे पानी की वजह से गिरकर चोटिल होते थे।जिसकी खबरे अक्सर सुनाई देती थी।जिसको लेकर मैंने अपने निजी खर्च से सड़क को सही करने का बीड़ा उठाया था।और सड़क को सही करने के लिए एक लाख रुपये जमा किए थे।अगर यह कार्य विधायक उतरौला द्वारा नही कराया जाता तो हम ग्रामीण मिलकर इसी पैसे से सड़क पर राबिस या ईट का टुकड़ा गिरवाकर राहगीरों को समस्या से निजात दिलाते।लेकिन विधायक उतरौला ने मामले को समय रहते संज्ञान में लिया है।और सड़क पर गिट्टी डलवाकर सड़क को ठीक करवाने का जिम्मा उठाया है।उन्होंने सड़क पर भरे पानी की समस्या को देखते हुए जेसीबी की मदत से नाली बनवाकर सड़क पर से पानी हटवाने का भी निर्णय लिया है।जिसकी हम सभी ग्रामीण सराहना करते है।और सूबे के मुखिया उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से माँग करते है कि बलरामपुर जनपद के लोक निर्माण विभाग से इस की जानकारी मांगी जाए कि कहाँ और किस ग्राम पंचायत  में सड़क को गड्डा मुक्त अभियान के तहत गड्ढा मुक्त किया गया है।और कितनी सड़के अभी भी डामरीकरण से वंचित है।सच खुद बा खुद निकलकर सामने आ जाएगा।प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले तीन दिनों से समाजसेवी रमेश गुप्ता अपनी देखरेख में सड़क पर गिट्टी पटवाने का कार्य करवा रहे है।और सड़क पर जहाँ अधिक गड्ढे है वहाँ पर उनके द्वारा बल्ली गड़वाकर लाल कपड़ा एवं बैनर  लगवा कर लोगो को सही कराए गए रास्ते से गुजरने के लिए कहा जा रहा है।जिस से राहगीर सड़क पर गिर कर चोटिल न हो।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image