श्वेता शाही
हरिद्वार । मुख्य शिक्षा अधिकारी डाॅ0 आनन्द भारद्वाज के निर्देश पर नेशनल कन्या इण्टर कालेज, खानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवियों तथा कालेज कर्मचारियों ने डेंगू का लार्वा नष्ट करने के लिये जागरूकता अभियान चलाया।
प्रधानाचार्य डाॅ0 घनश्याम गुप्ता ने कहा कि रूके हुये साफ पानी में डेंगू मच्छर का लार्वा बहुत तेजी से पनपता है जिस कारण डेंगू मच्छरों
की संख्या में उत्तरोत्तर वृद्धि होती है। इन्ही मच्छरों के काटने से व्यक्ति डेंगू की चपेट में आ जाता है। पीड़ित व्यक्ति की प्लेटलेट्स बहुत तेजी से हजारों व लाखों की संख्या में घटने लगती है तथा रोगी को शरीर में
असहनीय पीड़ा के साथ-साथ अत्यधिक कमजोरी महसूस होने लगती है। उपयुक्त समय पर बेहतर इलाज के अभाव में रोगी की मृत्यु तक हो जाती है।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी बलराम गुप्ता ने सभी एक सौ स्वयं सेवियों को अपने घर के आस-पास रूके हुये पानी में
मिट्टी तेल डालकर डेंगू मच्छर के लार्वा का समूल नष्ट करने के लिये प्रेरित किया। यह बताया गया कि घरों में कूलर आदि का पानी समय-समय पर बदलते रहे। टायर जैसी वस्तुओं में से पानी को उडेल दिया जाये। फ्रिज, वाश बेसिन, सिंक, शौचालय, मूत्रालय आदि स्थानों की नियमित सफाई की जाये।
नालियों व गड़ढों में रूके पानी में मिट्टी तेल डालकर डेंगू के लार्वा को नष्ट करने के लिये एन0एस0एस0 स्वंयसेवियों को आनलाइन प्रेरित किया गया।
प्रहलादपुर निवासी स्वंयसेवी छात्राओं मानसी तथा साक्षी के साथ उनकी माता रेणु भी ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्य कर रही हैं।
ग्राम-गोरधनपुर, चन्दपुरी, माड़ाबेला, नाईवाला, लालचंदवाला, सिकन्दरपुर,शेरपुर बेला, दल्लेवाला, जोगावाला, प्रहलादपुर, बालचंदवाला में कल से ही स्वंयसेवी छात्र/छात्राओं अनिल, शिवाक्षी, तनु, शालू, प्रीति, अंकित,पंकज आदि जागरुकता फैला रहे हैं।