रवि कुमार
सीतामढ़ी। अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को लगातार मिल रही है सफलता जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में शराब कारोबारियों के विरुद्ध निरंतर चलाए जा रहें अभियान के तहत उत्पाद विभाग की टीम ने प्राप्त सुचना के आधार पर डुमरा थानांर्गत ग्राम-लगमा में विभिन्न स्थानों पर छापामारी की | इसी क्रम में गांव के मुख्य सड़क से कुछ दूर अन्दर कच्चे मार्ग से आगे बढने पर एक बसबारी दिखी | उक्त स्थल पर छानबीन करने पर एक मचान के उपर लगभग 26 पेटी में विदेशी शराब के ब्रांड जिसमें- 180ml ALL SEASONS का 549 बोतल, 750ml Mc Dowell No 1 का 45 बोतल, 375 ml Mc Dowell No 1 का 24 बोतल, 180 ml Mc Dowell No 1 का 48 बोतल, 180ml के Royal Stag का 480 बोतल शामिल हैं, जो तिरपाल से ढका हुआ पाया गया | देर रात्रि के कारण घटनास्थल पर लोगों की मौजूदगी न होने के कारण शराब के धारक का सुराग नहीं चल पाया | जप्त प्रदर्श में शराब की कुल मात्रा -236.610 ली० हैं | अभियुक्तों की पहचान के लिए छानबीन की जा रही हैं |
छापामारी में शामिल मद्य-निषेध सिपाही एवं पदाधिकारी :-
श्री अभिनव कुमार, निरीक्षक मद्य-निषेध, अवर निरीक्षक मद्य-निषेध, श्री जीवस कुमार, श्री धर्मेन्द्र कुमार तथा मद्य-निषेध सिपाही सोनालाल, सुनील कुमार, राणा विकास, संजय कुमार गुप्ता एवं सैप बल