तीन दिन के लॉकडाउन में थाना अध्यक्ष राजेसुल्तानपुर के द्वारा कड़ाई से कराया गया पालन बाजारो में पसरा रहा सन्नाटा


 संवाददाता सिद्धार्थ श्रीवास्तव अंबेडकरनगर


अंबेडकरनगर तीन दिनों के लिए लगाए गए लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर इंस्पेक्टर रामलखन पटेल मय फोर्स के साथ थाना क्षेत्र के सभी चौराहों एवं अम्बेडकर नगर से सटी त्रिमुहानी महराजगंज आजमगढ़ की सीमा व मखनहां  पहुँचकर पुलिसकर्मियों को लॉक डाउन का कड़ाई से  पालन करने का निर्देश दिया ।थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रामलखन पटेल ने बिना मास्क लगाए मोटरसाइकिल सवारो का चालान किया वही पैदल व साइकिल से जो भी व्यक्ति बिना मास्क लगाए मिला उनको भी अर्थदण्ड लगाया । पुलिसकर्मियों की हौसलाफजाई  करने एवं लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए उपजिलाधिकारी आलापुर धीरेन्द्र श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्ष जहाँगीर गंज नागेन्द्र सरोज क्षेत्र की बाजारों एवं चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया । प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने का नतीजा रहा कि बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा । थानाध्यक्ष रामलखन पटेल ने  कोरोना जैसी महामारी से होने वाले बचाव के बारे में लोगों को सहयोग करने का आह्वान किया और कहा कि शासन के आदेशों का उलंघन करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी ऐसे में बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें और जरूरत पड़ने पर मास्क लगाकर ही निकले इस दौरान उपनिरीक्षक शिवप्रसाद, रघुबीर प्रसाद एवं अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image