पत्रकार संगठन JMC का मिथिलांचल में हुआ विस्तार, मौजूद रहे प्रदेश अध्यक्ष आशू राजा

मीर शहनवाज


दरभंगा। पत्रकार संगठन जॉर्नलिस्ट मीडिया कॉउन्सिल (JMC) दरभंगा ज़ोन के द्वारा मिथिलांचल में संगठन के विस्तार के लिए एक बैठक आहूत की गई। यह बैठक दरभंगा सर्किट हाउस में की गई। इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि JMC के प्रदेश अध्यक्ष आशू राजा उपस्थित हुए।


बैठक में सबसे पहले JMC दरभंगा के जिलाध्यक्ष लालबाबू बीरू द्वारा प्रदेश अध्यक्ष आशु राजा का मिथिला की परंपरा अनुसार पाग चादर भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया।


बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष आशु राजा ने मिथिलांचल समेत पूरे प्रदेश में पत्रकारों की समस्याओं को लेकर गम्भीर चिन्तन करते हुए कहा कि  जॉर्नलिस्ट मीडिया कॉउन्सिल का यही उद्देश्य है कि पत्रकारों के जान माल की सुरक्षा को किसी भी सूरत में सुनिश्चित कराया जाय, ताकि पत्रकार निर्भीक होकर जनता के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन कर सके। इसी लिए आज ये ज़रूरी है के पत्रकार संगठित हो कर अपनी ताक़त को बढ़ाएं, जिसके लिए पत्रकार संगठन JMC एक उपयुक्त प्लेटफॉर्म है। उन्होंने कहा कि JMC की दरभंगा टीम काफ़ी अनुभवी पत्रकारों की टीम है, मुझे पूरा भरोसा है कि दरभंगा टीम संगठन को पूरे मिथिलांचल में फैलाकर पत्रकारों के हित के लिए यह संगठन बेहतर काम करेगी।


बैठक के दौरान दरभंगा के वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र कुमार ठाकुर, सुभाष कुमार शर्मा समेत अन्य पत्रकारों ने पत्रकारों के हित मे प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष कुछ सुझाव भी रखे, जिस पर प्रदेश अध्यक्ष ने सुझावों की सराहना करते हुए राष्ट्रीय कमिटी में रखकर सुझावों को पास कराने का अश्वाशन दिया।


वहीं, बैठक के दौरान संगठन को मिथिलांचल में विस्तार देते हुए कई नए पदाधिकारियों को पद पर नियुक्त भी किया गया, जिनमे देवेन्द्र कुमार ठाकुर को दरभंगा प्रमंडलीय अध्यक्ष, सुभाष कुमार शर्मा को प्रदेश महासचिव, इम्तेयाज़ अहमद को प्रदेश उपाध्यक्ष सह दरभंगा ज़िला महासचिव, लाल बाबू (बीरू) को दरभंगा ज़िला अध्यक्ष, मो अब्दुल कलाम (गुड्डू राज) को दरभंगा ज़िला कोषाध्यक्ष, नवीन कुमार और बैजनाथ झा बैजू को दरभंगा ज़िला उपाध्यक्ष, प्रशांत कुमार को दरभंगा ज़िला संरक्षक के पद के लिए संस्था द्वारा निर्गत पत्र प्रदेश अध्यक्ष आशु राजा द्वारा दिया गया। यह खास मौके पर दरभंगा सर्किट हाउस में संस्था से जुड़े पंकज कुमार ठाकुर,अमित कुमार सिंह,अभिनाश कुमार ठाकुर,नीरज कुमार,शहनवाज ,नफीस करीम सहित अन्य दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे। सभा समापन के बाद मीट भोज का आयोजन भी  किया गया।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
गीता का ज्ञान
Image
ठाकुर  की रखैल
Image