माँ काली क्रिकेट क्लब सूर्या बाजार द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच हुआ सम्पन्न

 



खेल युवाओ के जिंदगी का अभिन्न अंग बन गया है - बिकास


जमुई से प्रशान्त किशोर


जमुई जिले के बरहट प्रखंड अंतर्गत डाढ़ा पंचायत के सूर्या बाजार खेल मैदान में आयोजित माँ काली क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित हुई।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व जिला पार्षद बिकास प्रसाद सिंह उपस्थित होकर विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किये।क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में पनपुरवा क्रिकेट क्लब और नुमर क्रिकेट टीम के बीच खेला गया टॉस जीत के पहले बैटिंग करते हुए पनपुरबा टीम ने निर्धारित 16 ओवर के मैच मे 12 ओवर में टीम के सभी खिलाड़ी 108 रन बनाकर आउट हो गयी ! जवाब में नुमर की टीम ने 11 ओवर 2 गेंद में अपने 03 विकेट खोकर 109 रन बनाकर टीम को फाइनल मैच का विजेता बना दिया ! हालांकि दोनों टीमें काफी मजबूत मानी जाती है और 16 टीमो के बीच नॉक आउट के आधार पर आयोजित टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर उक्त टीम फाइनल में पहुँची थी ! नुमर टीम के अरुण कुमार को मैच में 58 रन की पाली खेलने एवं पूरे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के कारण मेन ऑफ द मैच एवं टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया ! विजेता और उप-विजेता टीम को क्रमशः ट्रॉफी के साथ 4 हज़ार एवं 2 हज़ार की प्रोत्साहन राशि भी दिया गया !
     उपस्थित खिलाड़ियों सहित क्रिकेट प्रेमियों को संबोधित करते हुए भाजपा वरिष्ठ नेता श्री बिकास ने कहा कि क्रिकेट का खेल ऐसे सुदूर क्षेत्रो में भी इतना लोकप्रिय है ये आप हज़ारो क्रिकेट प्रेमी दर्शकों को देखकर महसूस होता है ! खेल युवाओ के स्वस्थ रहने के साथ-साथ उसके भविष्य को उज्जवल बनाने का भी एक सुनहरा अवसर होता है,इसे आप सब एक बेहतर मौका औऱ चैलेंज के रूप में अपनी जिंदगी में उतारने का जी-तोड़ प्रयास करें ! 
श्री बिकास ने आगे कहा कि अभी वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है, इसलिए पूरी तरह खेल में भी स्वास्थ्य विभाग के नियमो का पालन जैसे सोसल डिस्टेंसिंग, फेसमास्क इत्यादि को लगाकर ही घर से बाहर निकले।फाइनल वितरण समारोह में श्री सिंह के अलावे डाढ़ा पंचायत के सरपंच विष्णुदेव मंडल, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ठाकुर दुगडुग सिंह,चंदन कुमार यादव, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी अमर कुमार, रोहित कुमार, मोनू पटेल, राजेश यदुवंशी, रंजीत कुमार, सौरभ कुमार, सुनील सिंह, रंजीत यादव, रंजन सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे !
जबकि माँ काली क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक मंडल में मनोहर कुमार, सत्यम कुमार,सूरज कुमार,रामरतन कुमार एवं पंकज कुमार ने सफल आयोजन कर क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया ! निर्णायक की भूमिका में कौशल सिंह एवं पिंटू सिंह ने निभाई।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image