जिंदगी


"तुम्हें भूल जाऊँ यह
मुमकिन नहीं है
कि जिंदगी तुमपर ही
आ कर है ठहरी

जिधर रुख करूँ मैं 
हर शय में तुम हो
कि जिंदगी तुमसे और
तुम जिंदगी हो
कटती नहीं तुम बिन
अब कोई रातें
कि नजर घूमाऊँ तो
हर लम्स तुम हो

कहाँ जा रहे हो तुम
मुझे साथ ले लो
कदम जो उठाऊँ तो
बाँहों में ले लो
तुम बिन अधूरी अब
जीवन की राहें
कि चले आओ तुम बिन
कटती न रातें

मेरे मन के बगिया हो
मेरे जीवन नईया
आकर करो पूर्ण अब
मेरे खेवइया
नदी की लहर जैसे
उठती रवानी
चले आओ अब तुम बिन
न कटे जिंदगानी

चले आओ अब तुम बिन
न कटे जिंदगानी
तुम्हें भूल जाऊँ
यह मुमकिन नहीं है
कि जिंदगी तुम पर हीं
आकर है ठहरी,,,,,,
   *****

©डॉ मधुबाला सिन्हा
वाराणसी


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं इंदौर मध्यप्रदेश से हेमलता शर्मा भोली बेन
Image