संवाददाता-सिद्धार्थ श्रीवास्तव अंबेडकरनगर
अम्बेडकरनगर।।पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्रा के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी टाण्डा अमर बहादुर के कुशल नेतृत्व में थाना अलीगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 212/220 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट में वांछित आलम पुत्र झिनकू कसाई उर्फ हयात मोहम्मद निवासी अलहदादपुर थाना अलीगंज, मोहम्मद एखलाक पुत्र मोहम्मद आलम निवासी अलहदादपुर थाना अलीगंज अम्बेडकर नगर,मो0 अली अहमद उर्फ लेडी पुत्र बुद्धू निवासी राजघाट थाना कोतवाली टाण्डा जनपद अम्बेडकर नगर जिन पर 25000-25000 हज़ार रुपये का इनाम घोसित था प्रभारी निरीक्षक अलीगंज रामचन्द्र सरोज मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्तों को रोडवेज बस अड्डे के पास से हिकमत अमली से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के खिलाफ चार मुकदमा पंजीकृत है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अलीगंज रामचन्द्र सरोज,उप निरीक्षक हीरालाल यादव, उप निरीक्षक इनामुल्ला खां, कांस्टेबल अरविंद सरोज, रविन्द्र यादव, सौरभ यादव रहे।गिरफ्तार कर्ता टीम को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा नगद
पुरस्कार की घोषणा की गयी।