भूअर्जन पदाधिकारी ने किया पुल का निरीक्षण
मीर शहनवाज
दरभंगा। सिंहवाङा मे भूअर्जन पदाधिकारी अजय कुमार व अंचलाधिकारी सुशील कुमार उपाध्याय ने गुरूवार को सिमरी रघबा सीमा पर नव निर्मित पुल पर एप्रोच पथ के स्थल का निरीक्षण किया। बुढनद नदी मे पांच वर्ष पूर्व बने पुल मे एप्रोच नहीं होने के कारण आज भी स्थानीय लोग उद्धारक की राह देख रहे हैं। रघवा, कोरा कलवारा,भवानीपुर समेत कई पंचायत की आबादी प्रभावित है।इस पुल पर एप्रोच पथ के बनने से लम्बी दुरी तय कर अपने गंतव्य तक पहुँचने में आसानी होगी.वर्ष 2015-16 मे सांसद डॉ अशोक कुमार यादव की अनुशंसा से करोड़ों रूपये की लगात से पुल बनकर तैयार है।लेकिन पुल पर एप्रोच नहीं बन पाने के कारण आवागमन चालू नहीं हो सका। भूअर्जन पदाधिकारी व सीओ ने पुल का निरीक्षण कर बताया स्थानीय स्तर पर जमीन से संबंधित समस्या को लेकर एप्रोच नहीं बन पाया है। इस दिशा में प्रशासन प्रयासरत है।जल्द ही इस समस्या का निदान कर लिया जाएगा।