विकास कुमार को युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया

मोतिहारी/ पताही। राष्ट्रीय जनता दल युवा राजद का प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया। विकाश कुमार को यह पद युवा राजद के जिला अध्यक्ष एहतेशाम अहमद ने सौंपा है। विकास कुमार ने बताया कि यह मेरे लिए एक जिम्मेवारी है, जिससे कि मैं पताही प्रखंड के युवाओं के विकास के लिए आवाज़ उठाऊँगा और 2020 के विधान सभा चुनाव में चिरैया से राजद के प्रत्याशी को तन मन से जिताकर विधान सभा भेजने का काम करूंगा तथा आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी के विचारों एवं उनके सिद्धान्तों पर चलने का संकल्प लेता हूँ एवम नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव जी को 2020 विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री बनाने के लिए पूरा दिन रात एक कर देंगे। 


वही विकास कुमार का कहना है कि मैं राष्ट्रीय जनता दल युवा राजद के कप्तान ई एहतेशाम अहमद जी, चिरैया राजद पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव, राजद जिला अध्यक्ष सुरेश यादव, युवा राजद प्रदेश प्रवक्ता संजय निराला जी का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि आपने जो इतनी बड़ी जिम्मेदारी मुझे दिया है मैं उस पर खरे उतरूंगा। और पार्टी क मजबूत और धारदार करूँगा। मौके पर मोहन सिंह, सुरेंद्र सिंह, नवलेश कुमार, सुरेश यादव, रविन्द्र यादव, व अन्य उपस्थित थे।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
गीता का ज्ञान
Image