मीर शहनवाज
दरभंगा। सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा द्वारा STET एग्जाम रद्द करने के खिलाफ सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखते हुए बिहार सरकार के खिलाफ सी एम कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन किया।इस प्रदर्शन का नेतृत्व सी एम कॉलेज के छात्र संघ अध्य्क्ष कौशल कुमार ने किया। कौशल कुमार झा ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि ये सरकार छात्रों की विरोधी है जो प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को चौपट करके ये अब न्यायालय की अवमानना करने पर उतारू हो गए है। विद्यार्थी परिषद इसका कड़ा विरोध करती है। मौके पर सी एम कॉलेज छात्रसंघ प्रभारी एवं SFD जिला प्रमुख श्रीकान्त कुमार ने भी बिहार सरकार पर निशाना साधा और कहा कि एसटीइटी की परीक्षा रद्द करना बिहार के हजारों छात्रों के भविष्य के साथ सरकार ने खिलवाड़ किया है। STET एग्जाम पूरी जांच प्रक्रिया के साथ लिया गया था। इस पर सरकार पुनर्विचार करें अन्यथा विद्यार्थी परिषद समय आने पर सड़को पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए उग्र आंदोलन करने के लिए भी तैयार है।आंदोलन करते हुए नगर सह मंत्री शुभम झा ने मनमानी सरकार बताते हुए कहा कि बिहार सरकार को यह फैसला अविलंब वापस लेना चाहिए अन्यथा अभी जिस प्रकार से विद्यार्थी परिषद सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रही है यह सड़क पर भी उतरने को बाध्य हो जाएगी। इस प्रदर्शन में ABVP के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आदित्य कुमार माधव ने भी कहा कि ये सरकार छात्रों की विरोधी है जब STET के छात्रों के परीक्षा से पहले जूता, चप्पल,बेल्ट आदि उतरवा कर परीक्षा लिया गया तो फिर किस आधार पर STET परीक्षा रद्द किया गया। वही इस आंदोलन में दरभंगा के SFD जिला सह प्रमुख नटवर झा , बहादुरपुर इकाई के नगर मंत्री बृजनंदन कुमार झा,MLSM कॉलेज के आलोक कुमार आदि छात्र नेता मौजूद थे ।