सेवकों मे सरकारी सेवक का स्थानांतरण एक अनवरत प्रक्रिया है


परियोजना प्रबंधक के सम्मान में सिंहवाङा मे विदाई समारोह आयोजित


मीर शहनवाज 


दरभंगा। सिंहवाङा प्रखंड परियोजना प्रबंधक प्रकाश रंजन के स्थानांतरण पर सिमरी पंचायत भवन परिसर मे विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया।बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी के कर्मचारियों की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रखंड लेखा सुगमकर्ता नेहालउद्दीन अंसारी व प्रियंका प्रदर्शनी ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि स्थानांतरण व सेवानिवृत्त सरकारी सेवक के लिए अनवरत प्रक्रिया है।लेकिन प्रकाश रंजन के कार्यकाल ने  पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत कर ग्राम स्वराज के सपनों को बहुत हद तक साकार किया है।मुखिया वार्ड सदस्य व पंचायत सचिव के बीच समन्वय के साथ प्रशिक्षित कर गांव गांव को डीजीटल इंडिया से जोङने का काम किया।पंचायत सरकार भवन में आम लोगों के लिए तकनीकी सुविधाओं को उपलब्ध कराया। पंचायत सचिव निजामुद्दीन अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पाग चादर,पुष्प व मोमेंटो से सम्मानित प्रकाश रंजन ने कहा पटना तबादले के बाद भी सिमरी कार्यकाल के सभी कर्मी जनप्रतिनिधि, अधिकारी को मैं कभी भूल नहीं सकता हूँ।मै अपना अनुभव हमेशा शेयर करता रहुंगा।मौके पर मुखिया विश्वनाथ पासवान, उपमुखिया सत्तो ठाकुर, लेखपाल नरेन्द्र कुमार, रंजन कुमार शर्मा, सुमित कुमार, डाटा ऑपरेटर चंदन कुमार ठाकुर, दुर्गा प्रसाद यादव,अजीत कुमार, आदि मौजूद थे।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
सफेद दूब-
Image