दिल्ली निवासी वर्तमान में मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल ,सेक्टर 4 ,द्वारका ,नई दिल्ली में कार्यरत हिंदी अध्यापिका ने अपना नाम ‘वर्ल्ड बुक ऑफ टैलेंट रिकॉर्ड’ में दर्ज करवाया है ।संतोष कुमारी ‘संप्रीति’को वर्ल्ड बुक टैलेंट रिकॉर्ड द्वारा ‘मोस्ट रियलिस्टिक पोएट्री’(यथार्थवादी कविता लेखन)का पुरस्कार दिया गया है ।उनको यह पुरस्कार उनकी 500 से अधिक कविताएँ लिखने ,600 से अधिक योरकोट पर कोअट्स लिखने और विभिन्न पत्रिकाओं में लेख लिखने के क्षेत्र में दिया गया है ।इनके दो एकल काव्य संग्रह और 10 साझा संकलन प्रकाशित हो चुके हैं ।अनेक साहित्यिक मंचों पर अलग-अलग राज्यों में अपना काव्य पाठ कर चुकी हैं ।इनको —महादेवी वर्मा कविता गौरव सम्मान (सिरसा)साहित्य साधक सम्मान (लखनऊ)शब्द साधक सम्मान (दिल्ली )काव्य रथी सम्मान (तेलंगाना) पूर्व में प्राप्त हो चुके हैं ।अनेक साहित्यिक पदों पर प्रतियोगिता पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं ।संतोष कुमारी ‘संप्रीति’अन्य विधाओं —पिरामिड ,हाइकु ताँका क्षणिका ,दोहा ,मुक्तक ,गीत मुक्तछंद आदि में लेखन कार्य करती हैं ।अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता ,गुरुजनों, अपने विद्यालय की प्राचार्या एवं अपने सभी सुधी पाठक मित्रों को दिया है ।वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते उन्हें यह पुरस्कार ऑनलाइन प्रदान किया गया है ।