समय


जो बीत जाय
नहीं वह आता है दुबारा
पल-पल चुनकर
पँख-पंखेरू
चलते हैं फिर चौबारा
जी लो जो मिला तुम्हें है
न बन जिओ बेचारा
जीवन के अनमोल हैं पल
जब तक साँस
चले ,फिर चले
वक्त न मिलता दुबारा
रोने से तो न आएगा
लौट के फिर
यह तो कभी
हँस हँस पल पल जी लो
जी जीवन है
उसको तू अभी,,,
विश्वास,,,
जीवन की पूंजी है
कभी न खोना इसको तुम
पल पल यह तो
साथ है तेरे
बिन इसके अधूरे तुम
करते हो तो कर लो
पर जीवन का अंग
न बनने देना
जिस दिन छलना हो जाए
फिर यह नहीं जीने देगा
घुट घुट कर जीने से बेहतर
विश्वास पर विश्वास करो
ना कर पाए,मत करना
करो तो न कभी
अविश्वास करो
जो हो रहा उसे 
होने दो
न तुम बदलोगे
न समय बदलेगा
तड़पोगे तुम हीं खुद
न वक्त बदलेगा
न पल बदलेगा,,,
प्रतिष्ठा,,,
अपने हाथों 
खुद की है
खुद ही इसे सजाना है
खुद से खुद के
लिए है जीना
न कभी इसे गवाना है
अपने हाथों की रेखाएँ
खुद से हीं मजबूत करों
जिस पल चली गयी यह तो
जी न पाओगे
फिर इस बिन,,
फिर कहती हूँ
सोंच लो तुम
समय,विश्वास और प्रतिष्ठा
यह जीवन की पूंजी ह
गुज़र गया जो वक्त
सही से
बस---
वही जीवन की पूँजी है,,,,,,,,,
      *******
डॉ मधुबाला सिन्हा


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image