दि ग्राम टूडे शिवम त्रिवेदी
जिला ब्यूरो प्रमुख
बहराइच, जेएनएन। फखरपुर थाना क्षेत्र के बहराइच लखनऊ मार्ग के चकसौगहना के पास बुधवार देर रात सिलेंडर लदे ट्रक ने चाचा-भतीजे समेत तीन लोगो को टक्कर मार दी। हादसे में चाचा की मौके पर पर मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल भतीजे समेत दो लोगों को आनन फानन में इलाज के लिए सीएचसी फखरपुर लाया गया। इलाज शुरू होने से पहले ही दोनो घायलों ने दम तोड़ दिया। चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
थाना क्षेत्र ग्राम सिदरखा निवासी पवन सिंह (40) पुत्र धनराज रूकनापुर स्थित पेट्रोल पंप पर मैनेजर थे। उसी पेट्रोल पंप पर चकसौहना निवासी चाचा प्रेम लाल (35) पुत्र महेश, भतीजा संजय (25) पुत्र लक्ष्मी नारायण भी सेल्समैन थे।
ड्यूटी खत्म होने के बाद वे घर जाने के दौरान सड़क किनारे एक पान की दुकान पर रूककर बातचीत करने लगे। इस दौरान बहराइच से लखनऊ गैस सिलेंडर लेकर जा रहे ट्रक ने तीनों को टक्कर मार दी।
हादसे में चाचा प्रेमलाल की मौके पर मौत हो गई। जबकि भतीजा व पेट्रोलपंप मैनेजर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया। सूचना मिलते ही एसओ श्रीप्रकाश त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। एसओ ने घायलों को तत्काल सीएचसी फखरपुर पहुंचाया। इलाज के दौरान संजय व पवन की मौत हो गई। एसओ ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, जल्द ही ट्रक चालक को वाहन समेत पकड़ लिया जाएगा।