सृष्टि के संचालन हेतु जिसने विष आहार किया
जब जब भीड़ पड़ी भक्तों पर दुष्टों का संहार किया
डमरु और त्रिशूल लिए बसहा पर चढ़ी विराजे
गले नाग माथे पर चंदा जटा में गंगा राजे
जिसके यश की गाथा गाते ब्रह्मा नहीं अघाते हैं
उस त्रिनेत्र भोले बाबा को श्रद्धा शीश झुकाते हैं
होके अब निष्काम सभी शिव भक्ति में खो जाएं
कहे बिजेंद्र पावन बेला में सब शिवमय हो जाएं
🌹🙏🏻🌹
बिजेंद्र कुमार तिवारी
बिजेंदर बाबू
गैरतपुर, मांझी
सारण, बिहार
मोबाइल नंबर:- 7250299200