रिधौरा में तालाब रूपी सड़क,,आवागमन प्रभावित


चंद्रशेखर सोनी 
दि ग्राम टुडे


बस्ती । परशुरामपुर। बारिश के दस्तक देते ही   विकासखंड परशुरामपुर के अंतर्गत रिधौरा ग्राम पंचायत में योगी सरकार के विकास का भी पोल खोल रही ये सड़के,  ग्राम पंचायत  रिधौरा की सड़क योगी सरकार के चलाए गए मुहिम उत्तर प्रदेश गड्ढा मुक्त को मुंह चिढ़ाती  यह  सड़के  गड्ढे  युक्त हैं बरसात के  दस्तक देते ही चौराहों पर जल जमाव होना शुरू हो गया है जिससे आने जाने वाले राहगीरों तथा गांव के समस्त आम जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इतना ही नहीं हम आपको बता दे की इसी रास्ते से होकर चुनाव आते ही  जनता को  लुभाने वाले सफेद पोस वा कभी कभी प्रशासनिक अधिकारी भी गुजरते हैं यही रास्ता नेशनल हाईवे घघौवा पुल को जोड़ते हुए  रिधौरा चौराहे से हो कर  हैदराबाद बाजार को जोड़ती हैं  वही स्थानीय लोगों ने बताया  कि हमने  ग्राम प्रधान से लेकर उच्चाधिकारी से भी शिकायत कर चुके है  साथ ही स्थानीय लोगो ने जैसे बब्लू मिश्रा,,, सुरेश प्रजापति,,रोहित,,मनोज ,,,जगन्नाथ,, राजू,,हलीम,,मेराज,,अब्बू रेन,,गोपाल शर्मा,,वशीर,,,अन्य  लोगो ने इसके बावजूद ना तो सड़क बना न ही  नाली की सफाई करवाई गई वही ग्राम प्रधान का कहना है कि पंचायती अधिकारियों से लेकर प्रशानिक अधिकारों तक इसकी गुहार लगा चुके हैं जिसके बाद एस डी एम  हरैया  द्वारा जल्द ही सड़क  निर्माण  कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया गया है  ।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
गीता का ज्ञान
Image