प्रिटीवुमन

 



तुम्हारी पलको का काँपना।
तनिक-सा चमक खुलना,
फिर झपकना।


 तुम्हारी पलको का काँपना।
मानो दिखा तुम्हेे किसीं कली के 
खुलने का सपना।


तुम्हारी पलको का काँपना।
सपनो की एक किरण मुझको दो ना,
है मेरा इष्ट उस सपने का कण होना।


और सब समय पराया है,
बस उतना ही अपना है।
तुम्हारी पलको का काँपना।


यादों के तसव्वुर मे,
कितने नाम है तुम्हारे।
तूलिका मे तुम्हारे ही रँग,
कलम मे तुम्हारा ही जादू।


तुम को बनाता है,
आसमानी परियो सा हसीन।


हेमा पाण्डेय


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
सफेद दूब-
Image