दि ग्राम टूडे शिवम त्रिवेदी
जिला ब्यूरो प्रमुख
बहराइच। जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत जुड़े अस्पतालों में अब हर मरीज का इलाज आसानी से किया जा सकेगा। इसके लिए डीएम ने सात प्राइवेट अस्पतालों को पीपीई किट व मास्क वितरित कर चिकित्सकों से अस्पताल में आने वाले मरीजों को आसानी से इलाज कर राहत दी जाए। प्राइवेट अस्पतालों को एक हजार पीपीई किट व पांच सौ मास्क वितरित किया गया।
कलेक्ट्रेट सभागार में प्राइवेट अस्पतालों के चिकित्सकों को पीपीई किट व मास्क वितरित कार्यक्रम आयोजित हुआ। अध्यक्षता डीएम शंभु कुमार ने किया। डीएम ने बताया कि सीएसआर के तहत शासन द्वारा इस निर्देश के साथ इम्पैनल्ड प्राइवेट चिकित्सालयों को पीपीई किट व एन-95 मास्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं कि सभी चिकित्सालय आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के निर्धारित दर पर चिकित्सकीय सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।सभी चिकित्सालय सीएमओ के कार्यालय द्वारा प्रदान किए गए प्रशिक्षण एवं कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के संबंध में राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करेंगे। इस मौके पर सीडीओ अरविंद चौहान, प्रशिक्षु आईएएस सूरज पटेल, सीएमओ डॉ. सुरेश सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अजीत चंद्राद्व उपायुक्त उद्योग मोहन शर्मा, डीएचईआईओ रवींद्र त्यागी समेत अन्य अधिकारी व इंपैनल्ड प्राइवेट चिकित्सालयों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इन अस्पतालों को मिली
नाम पीपीई किट मास्क
बद्री प्रसाद मेमोरियल हास्पिटल 250 100
हिंदुस्तान चाइल्ड केयर हॉस्पिटल 200 100
महेश चिल्ड्रेन पॉलीक्लीनिक 25 10
मुस्तफा हास्पिटल रिसिया 200 100
आलिया नर्सिंग होम कैसरगंज 125 90
राम जानकी हास्पिटल 100 50
रेनबो हास्पिटल 100 50