मैं तो बड़ा भुलक्कड़ हूँ,
अपना चश्मा रखकर भूल जाता हूँ,
पैसा रखकर भूल जाता हूँ,
हर सामान रखकर भूल जाता हूँ,
फिर पढ़ाई तो बहुत बड़ी बात है,
रोज पढ़ता हूँ भूल जाता हूँ..!!
मैं तो बड़ा भुलक्कड़ हूँ,
चलते हुए रास्ता भूल जाता हूँ,
बारिश में छाता भूल जाता हूँ,
चप्पल कहाँ उतारी भूल जाता हूँ,
भोजन करना तक भूल जाता हूँ,
फिर पढ़ाई तो बहुत बड़ी बात है,
रोज पढ़ता हूँ भूल जाता हूँ..!!
मैं तो बड़ा भुलक्कड़ हूँ,
दिमाग में बात रखकर भूल जाता हूँ,
किसी को बात कहकर भूल जाता हूँ,
नहीं भूलता तो कुछ कड़वी यादें,
पढ़ाई तो फिरभी बड़ी बात है,
रोज पढ़ता हूँ भूल जाता हूँ..!!
अर्चना भूषण त्रिपाठी,"भावुक"