जल जीवन हरियाली योजना के आड़ मे महाराजी पोखर के समीप बसे लोगों को उजाड़ने की हो रही साजिश: मोहम्मद क़ादिर


आसीफ रजा


मुजफ्फरपुर। शहर के मशहूर सामजिक कार्यकर्ता मोहम्मद क़ादिर ने मुजफ्फरपुर शहर के महराजी पोखर के समीप प्रशासन द्वारा बसे लोगों को जबरन घर खाली कराने की कोशिश की निंदा की है और प्रशासन से अपील की है के महराजी पोखर पर बसे लोग पिछ्ले कई सालों से रह्ते आ रहे है। उनके पास कही कोई दुसरा विकल्प नही है ऐसी स्तिथि मे ये लोग कहा जायेंगे इसलिये पहले इनके लिये  बसने का इन्तजाम किया जाये फिर कोई आगे की कार्यवाई किया जाये मोहम्मद क़ादिर ने नितीश सरकार से मांग की है की जल जिवन हरयाली के तहत अगर किसी गरीब का घर उजर रहा हो तो पहले लोगो के रहने के लिये घर का वय्वस्था किया जाये किसी का घर उजार कर जल जिवन हरयाली की बात करना सही नही है। मोहम्मद क़ादिर ने साथ ही साथ ये भी कहा है की अगर मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन महराजी पोखर पे बसे बसींदो के साथ जबरन कोई भी कार्य करती है तो बिहार सरकार के मुखिया नितीश कुमार जी से मिलकर इन मुद्दो पर बात करके समाधान निकाला जायेगा। मोहम्मद क़ादिर ने महराजी पोखर पर बसे लोगो को हर सम्भव मदद करने की बात कही है। किसी भी क़ीमत पर सालों से बसे लोगो का घर नही उजारने देने देंगे कहा है।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
गीता का ज्ञान
Image