राम कुमार ब्यूरो चीफ
समस्तीपुर ।जिले के विभूतिपुर विधानसभा स्तरिय अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक सिघिया घाट पुस्तकालय भवन में आयोजित किया गया । जिसकी अध्यक्षता जदयू अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के विभूतिपुर प्रखंड अध्यक्ष बिनोद भगत ने किया ।
जिसमें विभुतिपुर विधानसभा के वर्तमान विधायक रामबालक सिंह ने जनता दल यूनाइटेड के तमाम कार्यकर्ताओं से अपील किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता के बीच हम सभी विकास की मुदा लेकर जाएंगे। साथ ही हम अपने क्षेत्र में अमन चैन कायम किए हैं। एवं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया। इस बैठक में सभी पंचायत के पंचायत अध्यक्षों ने भाग लिया। जिसमें संबोधन नरेश प्रभाकर, राजीव मिश्र, अशोक पटेल, अशोक झा, रंधीर कुमार राय जिला अध्यक्ष छात्र जदयू एवं इत्यादि व्यक्ति ने संबोधित किया। सभी ने एक स्वर में आगामी विधानसभा में सभी कार्यकर्ताओं ने अपने क्षेत्र से जनता दल यूनाइटेड के विधायक रामबालक सिंह को विजय बनाने का संकल्प लिया।