हर जगह  हो तुम


हर जगह  हो तुम
आँखों के काजल में
मेहंदी,महावर में
पायल की रुनझुन में
चूड़ी की खनखन में
अंगूठी,नकबेसर में
कानों के झाला में
कंगन में बाला में
होठों की लाली में
बालों के गजरे में
गर्दन के मोगरे में
पैरों की बिछिया में
माथे की बिंदी में
चुनरी के आँचल में
दिल के उद्गारों में
अश्रु की धारों में
कलम,रोशनाई में
कागज कविताओं में
मन के हर भावों में
चाहत के घावों में
सारे उपक्रमों की
एक वजह हो तुम
हर जगह  हो तुम

© डॉ०मधुबाला सिन्हा
    


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं यमुनानगर हरियाणा से कवियत्री सीमा कौशल
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image