एहसासों की खुशबू


एहसासों की खुशबू दिल को 
कन्नौज सा महका देती है


हवाएं करतीं ऐसे गुनगुनाहट 
जैसे संगीत की धुन आती है


प्रेम की सुहानी बरखा मौसम 
दिल का आशिकाना बनाती है


अरमान-ए-दिल खिलते हैं जब
प्यार भरी नज़र गुफ़्तगू कर जाती है


ज़िन्दगी है वो खूबसूरत जो
प्यार की सूरत बनाती है


बहती हवा सी तेरे एहसासों की खुशबू
मेरे दिल में समाती है


तेरे हर पल पास होने का
हरदम एहसास कराती है


@अतुल पाठक
जनपद हाथरस (उ.प्र.)
मोब-7253099710


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
गीता का ज्ञान
Image
ठाकुर  की रखैल
Image