मीर शहनवाज
दरभंगा। सिंहवाङा प्रखंड क्षेत्र के भराठी मे तालाब में डूबने से
स्थानीय बालक रवि रौशन की हुई मौत के बाद अंचलाधिकारी सुशील कुमार उपाध्याय ने सिमरी थाना में अंकित प्राथमिकी का सत्यापन कर सोमवार को चार लाख का चेक मृतक के पिता प्रमोद ठाकुर को प्रदान किया घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त कर मुखिया मगफेरत प्रवीण ने कहा कि आपदा की इस घङी में सभी आवशयक सहायता मृतक के स्वजनों को दिय़ा जाएगा।मौके पर अंचल कार्यालय के सहायक रामाध्या ठाकुर, महताब आलम,दीपक सिंह मन्नू,इफ्तिखार खान सहित अन्य मौजूद थे।