डीयर पापा........


कहाँ से शुरू करें और कहां खत्म करें ये सोचना भी मेरे बस का नहीं , लेकिन मनबढ़ तो हूँ अब कर भी का सकते हैं काहें कि ये वाली मनबढ़ई मुझे अपने हक़ की बात लगती है।
 पापा जी ,आपके पापा अर्थात् हमरे पिताजी (दादा जी) ,मम्मी के पापा मने हमरे नाना जी सब लोगों के साथ हो रहे अनोखे अनुभवों से पिता शब्द के अपरिमित व्यापक रूप को महसूसने का अलग ही सुख है।


बचपन में जब हम बच्चे लड़ाई करते थे तो एक बार रक्की कुछ बोला था लाइक तोहार बाप पता नहीं क्या क्या ,उस समय वो चिढ़न हुई कि पूछो मत फिर तो याद आता है कि  अगले बार कोई भी गेम शुरू हो उससे पहले खेल की वैधानिक चेतावनी जारी होती थी.....


    " न बड़ भाषा हमरी बाटे न बड़ बाटे बोली
बाप के बारे में कुछ्छू बोलल  मारब दन दे गोली"


असल में सच में पिता पर कुछ कह पाना बड़ा मुश्किल है। यदा कदा मैने पापा को रोते देखा हो ,जैसे कि रामायण में जब सीता जी की विदाई हो रही थी तब डबडबाई आँखे कितना कुछ कह गयीं।


घर में छोटी छोटी बातों पर सबका धैर्य टूटने लगता है तब बस एक ही वाक्य 'हम बाटीं ने? ' दुनिया की सबसे आशावादी पंक्ति होती है।


कभी आपने तो जताया ही नहीं कि आप हम सबको इतना प्यार करते हैं जैसा कि बाकि रिश्तों का साहित्य भी लंबा चौड़ा उपलब्ध है उस तरीक़े से मुझे कोई कविता भी नहीं याद जो आपके लिये कहूं और जो याद है वो आपको बखान ही नहीं पाती।


मुझे याद आता है जब मैं एंकरिंग के लिये बाहर से देर रात आती थी और हमारी सोसायटी के लिये यह बिल्कुल नया और खारिज़ करने जैसी बात थी  उस समय पापा से डांट ही नहीं लगी , और यदा कदा  की डांट कम भनभनाहट ज्यादा जिसमें में कभी समाज क्या कहेगा यह चिंता नहीं होती थी उनकी बस इतनी चिंता होती थी कि मेरा भविष्य न बिगड़े ,मैं डेवियेट न होऊं।


जब हम सबने गाँव छोड़ा था तो एक वाक्य मैने सुना था कि 'दूबे जी की बेटियां बहुत कुछ कर ले जायेंगी। ' ,जिस गाँव में शिक्षा को प्राथमिकता देना कठिन हो वहां पर बेटियों के एजुकेशन खातिर विवाद भरे माहौल को छोड़ने के साथ अपनी पूंजी ,अपना जवार अपना  जाने क्या क्या छोड़ना कठिन निर्णय होता है जो आपने बड़ी सहजता से लिया ऐसा हमें लगा था लेकिन बाद में पता चला कि यह आपके सबसे कठिन और बड़े निर्णयों में एक था।


लिखो तो लिखते ही रहो लेकिन हमसे इतना तो होने से रहा लेकिन आपके धैर्य की दाद देनी जरूरी होती है तब जबकि आप टेस्ट मैच भी देख ले जाते हैं।उससे भी बड़ा धैर्य जब मैं कुंभकर्ण मोड में सोती थी(अब सुधर गयी हूँ) तब कितने बार जगाते थे आप इसके लिये आपको जागरूक रत्न मानती हूँ मैं।


आपने बहुत से इनोवेशन किये हैं जिसकी कोई गणना ही नहीं ,आपने घर का ड्राइंग रूम कल्चर बदला है जहां जेंडर जैसे शब्द को आपने प्राथमिकता से हटाया है और यह उस समाज में बहुत कठिन था लेकिन इसका श्रेय स्वयं आपके उत्तम चरित्र को जाता है।


लेकिन जो भी हो आपके भनभनाते की अदा की तो मैं जब्बर फैन हूँ जो भोजपुरी से शुरू होकर पता नहीं कितनी भाषाओं को नापता है।


चेहरा मोहरा से लेकर दो चार लक्षण सीधे मुझपर कृपा बनकर अपना छोड़कर मेरी अपनी संपत्ति में गिने जाने की श्रेणी में है जो मेरे लिये सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धियों में एक है।


बाकि जब मुझे आप बोका बसंत कहते हैं तो मैं दुनिया की सबसे इंटेलीजेंट बेटी होती हूँ और जब आप ये कहते हैं कि' तू कब्बो न सुधरबू' तब मैं समझ जाती हूँ कि यही.निश्चिंतता मेरा संबल है।


जब आप मम्मी से कहते हैं 'जाये द जवन करी करे द' तब मैं और निर्भिक हो जाती हूँ और पता चल जाता है कि जो भी होगा अच्छा होगा।


आपके साहित्यिक समाज के प्रति प्रेम ने मुझे महुआडाबर में सोचने पर विवश कर दिया था जब आप मुझे पहली बार सुन रहे थे और आपने स्वयं वहां कि जनता को वचन दिया कि 'जब भी साहित्यिक अनुष्ठान ठनेगा हम सबसे आपकी जो भी अपेक्षा होगी वह पूर्त की जायेगी...'यह जब भी एक लंबे समय की ख़ूबसूरत ज़िम्मेदारी है जो मुझे बहुत ही पसंद आयी।


जब आप थोड़े गुस्से में यह कहते हैं कि 'तूहार जवन मन तवन कर 'तब सच कहूं तो हँसी भी आती है और फिर तो हमारी लड़ाई भी हो जाती है और मन में दोनो लोग जानते हैं कि यह मामला सुधरने वाला नहीं।


बहुते लिखा गया ज्यादा होगा तो आपे कहेंगे 'छोड़ जाये द एकदम पागलि हे' इसी लिये लेखनी को विराम देते हुये बस यही कहेंगे कि हम लोगो को कहते सोचते अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह हो गये हैं आप यह अच्छी बात नहीं और आप बात भी नहीं मान रहे आजकल इसीलिए थोड़ा समझा करिये। 


असहीं डांटते समझाते गुस्साते मनाते रहिये आपकी मेरे प्रति निश्चिंतता बनी रहे मैं मज़बूत महसूस करती हूँ।
बाकि जताना वताना तो मुझे आता ही नहीं बाकि दू दिन दू बात न सुनो तो खाने का स्वाद ही नहीं आता इसीलिये कुछ न कुछ सुनाते रहिये बाकि फोन पहले से कम यूज कर रही हूँ आजकल आपको पता ही चल गया है तो थोड़ा खुश भी हो लीजिए।


एक दिन तो आपका है नहीं .....पप्पा जी हर दिन इज तोहार' ।
फिर भी कहे देते हैं 'हैप्पी फादर्स डे।'
आज आपके साथ फोटो क्लिक करने के लिये आधे घंटे माहौल बनायी हूँ तब जाके संभव हुआ सो यू आर बेस्ट मैन बिहाइंड स्टेज।
   
        जय हो , प्रणाम💐💐💐💐


  ...           आपकी अपने मन की पगली मझिलकी बेटी


                       #अर्पण ( आकृति विज्ञा 'अर्पण')💐


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
सफेद दूब-
Image