दि ग्राम टूडे शिवम त्रिवेदी
जिला ब्यूरो प्रमुख
बहराइच। कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए एसपी ने मंगलवार देर रात नौ थानाध्यक्षों के कार्यों में फेरबदल किया है। दरगाह समेत चार थानाध्यक्षों को थाने से हटाकर कार्यालय के कई विभाग से संबद्ध कर दिया और पांच को थानों की कमान सौंपी है।
एसपी विपिन मिश्रा ने बताया कि प्रभारी विशेष किशोर इकाई बृजेश कुमार पांडेय को देहात कोतवाली, सर्विलांस व एसओजी प्रभारी मधुपनाथ मिश्र को दरगाह थाना, मीडिया सेल प्रभारी देवेंद्र श्रीवास्तव को नानपारा कोतवाल, वाचक पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन सिंह को जरवलरोड, जरवलरोड के वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह को रिसिया थाने की कमान सौंपी गई है।
दरगाह थानाध्यक्ष रहे विनय कुमार सरोज को पीआरओ, नानपारा कोतवाल ओम प्रकाश को वाचक पुलिस अधीक्षक, रिसिया थानाध्यक्ष पीपी पांडेय को विवेचना सेल व जरवलरोड बृजेंद्र प्रसाद को प्रभारी विशेष किशोर इकाई का प्रभार सौंपा गया है।