दि ग्राम टुडे शिवम त्रिवेदी
जिला ब्यूरो चीफ
जरवल (बहराइच)। विकास खंड के मदारपुर गांव निवासी किसान नेता की छत के ऊपर से एलटी लाइन गुजरी है। किसान नेता ने कई बार उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर एलटी लाइन हटवाने की मांग की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इससे नाराज किसान नेता ने पावर कॉर्पोरेशन के अधिकारियों को आत्मदाह करने का अल्टीमेटम दिया है। नौ जुलाई तक एलटी लाइन न हटाए जाने पर किसान नेता ने आत्मदाह की चैतावनी दी है। इससे विभाग में हड़कंप मचा है।
जरवल विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत धनसरी के मजरा मदारपुर निवासी रामउदित वर्मा भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के जिला प्रभारी हैं। रामउदित शर्मा ने बताया कि उनके छत के ऊपर से एलटी लाइन गुजरी है। एलटी लाइन में विद्युत प्रवाहित होने पर परिवार के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।करंट की चपेट में आने का खतरा रहता है।
इसकी शिकायत किसान नेता ने पावर कॉर्पोरेशन के अधिकारियों को पत्र भेजकर की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि किसान नेता के परिवार पर खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में परेशान किसान नेता ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर आत्मदाह की चेतावनी दी है। डीएम को भेजे पत्र में किसान नेता का कहना है कि नौ जुलाई तक एलटी लाइन उनके छत से नहीं हटाई गई तो वह केरोसिन छिड़ककर ब्लॉक मुख्यालय जरवल में आत्मदाह कर लेंगे। इसकी जिम्मेदारी पावर कॉर्पोरेशन के अधिकारियों की होगी। जमा कराएं पैसा, हटवा दी जाएगी लाइन
किसान नेता द्वारा डीएम को पत्र भेजकर आत्मदाह की चेतावनी दी गई है। इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों से हुई है। विद्युत लाइन हटवाने के लिए स्टीमेट बनवाकर पैसा जमा कराया जाता है। पैसा जमा करने पर छत से गुजरी लाइन को हटा दिया जाएगा।
- एएस रघुवंशी अधीक्षण अभियंता विद्युत