चीन को चेतावनी


वीर सैनिक की शहादत को 
हरगिज़ न भुलाया जाएगा
चीन को कड़ी चेतावनी है 
ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा


चीन की सैन्य शक्ति को 
जल्द ही पछाड़ा जाएगा
चीन को कड़ी चेतावनी है
देश की शान भारतीय जवान को रणक्षेत्र में उतारा जाएगा


आज से और अभी से 
स्वदेशी को अपनाना है
चीन को कड़ी चेतावनी है
चीनी वस्तुओं का पूर्ण बहिष्कार
कर उसकी अर्थव्यवस्था को गिराना है


चीन तुझको कड़ी चेतावनी है 
तू दुम दुबाकर भागेगा
इतना मारेंगे हमारे सैनिक कि 
तुझको गमछा भी नसीब न हो पाएगा


दुनियाभर में बदनाम रहा है 
तू दोगला गद्दार है चीन
तुझे कड़ी चेतावनी है 
अब और नहीं बख्शेंगे हमारे सैनिक
चीन तेरी बजा देंगे बीन
@अतुल पाठक 
जनपद हाथरस(उ.प्र)
मोब-7253099710


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
सफेद दूब-
Image