हरिद्वार (आफताब खान) । भाजपा जिला कार्यालय में रीता चमोली के नेतृत्व में प्रदेश संगठन द्वारा संयोजित एक कार्यक्रम में महिला मोर्चा द्वारा मास्क और सेनिटाइजर वितरण का कार्यक्रम किया गया
सर्वप्रथम शहीदों को श्रद्दांजलि देते हुये 2 मिंट का मौन रखा गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भा ज पा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने वार्डर पर तैनात जवानों के लिए ,सरकारी हॉस्पिटल, पुलिस कर्मियों के लिए
महिला मोर्चे हरिद्वार के द्वारा बनाये मास्क दिए,और जरूरत मन्द बहनों को राशन किट, कपड़े, मास्क, सेनिटाइजर दिए, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यमकेश्वर से विधायक एवं महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ऋतू खंडूरी ने भाजपा की दूसरी पूर्ण बहुमत की सरकार के एक वर्ष के स्वर्णिम अध्याय पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा सरकार संवेदनशील एवं देश हित के निर्णय को लेते हुए तेज गति से आगे बढ़ रही है , पूरे विश्व मे वैश्विक महामारी कोरोना अचानक सामने आ खड़ी हो गई है किंतु भारत ने डट कर इस महामारी का सामना किया और कर रहा है और इस मुश्किल समय में महिला मोर्चा ने बड़ी संवेदनशीलता एवं मर्म के साथ जन सेवा के कार्य में युद स्तर से जुटा हुआ है , भाजपा का पिछला कार्यकाल देश के अनेक आवश्यकताओं को समर्पित रहा किंतु वर्तमान कार्यकाल हमारे सपनो की उड़ान को पंख देने का है हमने अपने स्वर्ण भविष्य को लेकर जो स्वप्न देखे हैं उन्हें पूरा करने का समय है और उन सपनों को पूरा करने के लिए हमारी भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मंत्र के साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है ,देश की राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की बात हो या फिर देश के गरीब किसानों महिलाओं और युवाओं को सशक्त बनाने की बात हो सबके हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने एक एक फैसला सुनियोजित ढंग से लिया है देश की राष्ट्रीय एकता के लिए धारा तीन सौ सत्तर हटाने की बात हो जिसके लिए देश ने वर्षों प्रतीक्षा की है या फिर राम मंदिर का निर्माण हो जो सदियो पुराने संघर्ष का सुखद परिणाम है मुस्लिम महिलाओं को स्वाभिमान से जीने का हक मैं व्यवधान बना तीन तलाक हो या फिर भारत की करुणा का प्रतीक नागरिकता संशोधन कानून ये सारे उपलब्धियां भाजपा सरकार की है क्योंकि जन जन का साथ एवं समर्थन भाजपा नेतृत्व के साथ है रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत की विकास यात्रा को नई गति नए आयाम दिए हैं चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद के गठन ने जहां सेनाओं के बीच का समन्वय बढ़ाया है वहीं मिशन गगन यान के लिये भारत की तैयारियों ने हमारे गौरव को नई उड़ान दी है वरिष्ठ भा ज पा नेत्री अनु कक्कड़ ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों, ने हमारी गरीब पहलुओं को आत्मनिर्भर बनाने, में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। है स्वयं सहायता समूहों, से जुड़ी लगभग सात करोड़ बहनों को अब ज्यादा वित्तीय सहायता दी जा रही है, भारत, को, आत्मनिर्भर बनाने, के, लिए हर दिशा, में, संभावनाएँ, तलाश कर, उन पर योजना, बद्ध कार्य किया जा रहा है रीता चमोली ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जन जागरूकता अभियान के तहत
18 से 23 जून तक प्रत्येक मण्डल के हर बूथ पर महिला मोर्चे के द्वारा 20 हजार मास्क और 20 हजार सेनिटाइजर बांटे जाएंगे लॉक डाउन से आज तक
हम बहनो ने हरिद्वार जिले में 40 हजार मास्क बाँट दिए है,इस अवसर, पर सी एम् ओ हरिद्वार, मीडिया कर्मियों, हॉस्पिटल में डॉक्टर्स नर्सेज एवं पैरामेडिकल स्टाफ और जरूरतमंद मरीजों, को, तीन से, 4000 मास्क वितरित किए गए और डॉ अंकित आर्य जी ने रोगप्रतिरोधक काढ़ा बनाना बताया । कार्यक्रम, में, प्रदेश से आए अतिथियों, अनुराधा वालिया, पूनम शर्मा, सीमा आदि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन रीमा गुप्ता ने किया
कार्यक्रम में रेणु शर्मा, रजनी वर्मा,
मनु रावत,सीमा चौहान, बिमला ढोडियाल,अंशु मलिक, कविता शर्मा, शीतल पुंडीर, भानु भारद्धाज,रूबी बेगम ,आमरीन लक्ष्मी नेगीहरिद्वार आफताब खान भाजपा जिला कार्यालय में रीता चमोली के नेतृत्व में प्रदेश द्वारा संयोजित एक कार्यक्रम में महिला मोर्चा द्वारा मास्क और सेनिटाइजर वितरण का कार्यक्रम किया गया
सर्वप्रथम शहीदों को श्रद्दांजलि देते हुये 2 मिंट का मौन रखा गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भा ज पा महिला मोर्चे की प्रदेश अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने वार्डर पर तैनात जवानों के लिए ,सरकारी हॉस्पिटल, पुलिस कर्मियों के लिए
महिला मोर्चे हरिद्वार के द्वारा बनाये मास्क दिए,और जरूरत मन्द बहनों को राशन किट, कपड़े, मास्क, सेनिटाइजर दिए, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यमकेश्वर से विधायक एवं महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ऋतू खंडूरी ने भाजपा की दूसरी पूर्ण बहुमत की सरकार के एक वर्ष के स्वर्णिम अध्याय पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा सरकार संवेदनशील एवं देश हित के निर्णय को लेते हुए तेज गति से आगे बढ़ रही है , पूरे विश्व मे वैश्विक महामारी कोरोना अचानक सामने आ खड़ी हो गई है किंतु भारत ने डट कर इस महामारी का सामना किया और कर रहा है और इस मुश्किल समय में महिला मोर्चा ने बड़ी संवेदनशीलता एवं मर्म के साथ जन सेवा के कार्य में युद स्तर से जुटा हुआ है , भाजपा का पिछला कार्यकाल देश के अनेक आवश्यकताओं को समर्पित रहा किंतु वर्तमान कार्यकाल हमारे सपनो की उड़ान को पंख देने का है हमने अपने स्वर्ण भविष्य को लेकर जो स्वप्न देखे हैं उन्हें पूरा करने का समय है और उन सपनों को पूरा करने के लिए हमारी भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मंत्र के साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है ,देश की राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की बात हो या फिर देश के गरीब किसानों महिलाओं और युवाओं को सशक्त बनाने की बात हो सबके हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने एक एक फैसला सुनियोजित ढंग से लिया है देश की राष्ट्रीय एकता के लिए धारा तीन सौ सत्तर हटाने की बात हो जिसके लिए देश ने वर्षों प्रतीक्षा की है या फिर राम मंदिर का निर्माण हो जो सदियो पुराने संघर्ष का सुखद परिणाम है मुस्लिम महिलाओं को स्वाभिमान से जीने का हक मैं व्यवधान बना तीन तलाक हो या फिर भारत की करुणा का प्रतीक नागरिकता संशोधन कानून ये सारे उपलब्धियां भाजपा सरकार की है क्योंकि जन जन का साथ एवं समर्थन भाजपा नेतृत्व के साथ है रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत की विकास यात्रा को नई गति नए आयाम दिए हैं चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद के गठन ने जहां सेनाओं के बीच का समन्वय बढ़ाया है वहीं मिशन गगन यान के लिये भारत की तैयारियों ने हमारे गौरव को नई उड़ान दी है वरिष्ठ भा ज पा नेत्री अनु कक्कड़ ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों, ने हमारी गरीब पहलुओं को आत्मनिर्भर बनाने, में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। है स्वयं सहायता समूहों, से जुड़ी लगभग सात करोड़ बहनों को अब ज्यादा वित्तीय सहायता दी जा रही है, भारत, को, आत्मनिर्भर बनाने, के, लिए हर दिशा, में, संभावनाएँ, तलाश कर, उन पर योजना, बद्ध कार्य किया जा रहा है रीता चमोली ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जन जागरूकता अभियान के तहत
18 से 23 जून तक प्रत्येक मण्डल के हर बूथ पर महिला मोर्चे के द्वारा 20 हजार मास्क और 20 हजार सेनिटाइजर बांटे जाएंगे लॉक डाउन से आज तक
हम बहनो ने हरिद्वार जिले में 40 हजार मास्क बाँट दिए है,इस अवसर, पर सी एम् ओ हरिद्वार, मीडिया कर्मियों, हॉस्पिटल में डॉक्टर्स नर्सेज एवं पैरामेडिकल स्टाफ और जरूरतमंद मरीजों, को, तीन से, 4000 मास्क वितरित किए गए और डॉ अंकित आर्य जी ने रोगप्रतिरोधक काढ़ा बनाना बताया । कार्यक्रम, में, प्रदेश से आए अतिथियों, अनुराधा वालिया, पूनम शर्मा, सीमा आदि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन रीमा गुप्ता ने किया
कार्यक्रम में रेणु शर्मा, रजनी वर्मा,
मनु रावत,सीमा चौहान, बिमला ढोडियाल,अंशु मलिक, कविता शर्मा, शीतल पुंडीर, भानु भारद्धाज,रूबी बेगम ,आमरीन लक्ष्मी नेगी