रविकान्त उपाध्याय
मैनाँटाड ।इनरवा /आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इनारवा शिव मंदिर प्रांगण में योगाभ्यास कार्य क्रम आयोजित किया गया तथा भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री जनार्दन प्रसाद कुशवाहा द्वारा बताया गया कि योग एक ऐसी कला है जिससे अनेक प्रकार की बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से मानव जीवन में योग की महत्ता पर प्रकाश डालते तथा आज रविवार 9 बजकर 15 मिनट से अपराह्न=3बजे तक लगने वाले सदि के सबसे बड़े सुर्य ग्रहण पर भी गंभीरता से प्रकाश डाला गया तथा इस योगाभ्यास कार्य क्रम में इनके दोनो लड़के प्रशांत सागर और अंकित सागर जो गुरु कुल के विद्यार्थी है, उन्होंनेअनुलोम-विलोम और कपाल भांति और भ्रामरी के माध्यम से जो प्रर्दशन किया वह अत्यंत सराहनीय रहा,इस योगाभ्यास कार्य क्रम में गांव के सभी नव युवा ,, उपेन्द्र कुमार,अंकित कुमार,उदय कुमार, चन्दन कुमार, दिग्विजय सागर, विनोद भारती,बाबा रामनाथ दास,छोटू प्रसाद सहित समस्त युवा हिस्सा लिये
भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री जनार्दन प्रसाद कुशवाहा ने अंतरास्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास कराया