बस्ती पुलिस द्वारा 25 हजार रूपये का इनामिया  पुलिस मुठभेड़ में किया गया  गिरफ्तार


ब्यूरो रिपोर्ट,,चंद्रशेखर सोनी 


पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीणा के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 टीम,थाना छावनी एवं कप्तानगंज पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही के दौरान दिनांक 15.06.2020 को मु0अ0स0 131/2020 धारा 302,387,147,148,149,506 भा0द0वि0 से संबंधित अभियुक्त शिवा पाठक उर्फ बाहुबली पुत्र लल्लू पाठक उर्फ बृजेश पाठक ग्राम डूहवा मिश्र थाना छावनी जनपद बस्ती योगेश धर दुबे उर्फ चिंगारी पुत्र राजेश धर दुबे ग्राम नगरा दुबे थाना हरैया जनपद बस्ती हाल पता बड़हर खुर्द थाना हरैया जनपद बस्ती  सनी रावत पुत्र कृष्ण कुमार रावत ग्राम गोवा में थाना छावनी जनपद बस्ती मोहन उर्फ मनमोहन मिश्रा पुत्र राजेश मिश्रा ग्राम डूहवा मिश्र थाना छावनी जनपद बस्ती  द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में अभियुक्त शिवा पाठक को गोली लगी, जिसे उसके उक्त साथियों के साथ रामरेखा नदी के किनारे ग्राम रेड़वल  के श्मशान घाट के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया । अभियुक्त गण के कब्जे से दो अदद तमंचा तथा 04 अदद जिंदा एवं 04 अदर खोखा कारतूस .315 बोर एवं एक मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना बरामद की गई।अभियुक्त गण द्वारा पुलिस पर अवैध असलहे से फायर करने अन्य बरामदगी के आधार पर थाना छावनी पर मु0अ0सं0 136/2020 धारा 34,307,504,506,332 भादवि0 ,मु0अ0सं0 137/2020 व मु0अ0सं0 138/20 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई ।
गिरफ्तार किया गया अभियुक्तों का नाम इस प्रकार के हैं शिवा पाठक उर्फ बाहुबली पुत्र लल्लू पाठक उर्फ बृजेश पाठक ग्राम डूहवा मिश्र थाना छावनी जनपद बस्ती  ।योगेश धर दुबे उर्फ चिंगारी पुत्र राजेश धर दुबे ग्राम नगरा दुबे थाना हरैया बस्ती हाल पता बड़हर खुर्द थाना हरैया जनपद बस्ती ।सनी रावत पुत्र कृष्ण कुमार रावत ग्राम गोवा में थाना छावनी जनपद बस्ती ।मोहन उर्फ मनमोहन मिश्रा पुत्र राजेश मिश्रा ग्राम डूहवा मिश्र थाना छावनी जनपद बस्ती।बरामदगी की गई पुलिस द्वारा दो अदद तमंचा 315 बोर04 अदद जिंदा एवं 04 अदद खोखा कारतूस .315 बोर एक मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिनाघटना को अंजाम दिए दिनांक 12.06.2020 को शाम 6 बजे के करीब अजीत मिश्रा सा0 चौकड़ी थाना छावनी जनपद बस्ती  के शिवा पाठक उर्फ बाहुबली  पुत्र लल्लू पाठक सा0 डुहवा मिश्र थाना छावनी जनपद बस्ती योगेश दूबे उर्फ चिंगारी उर्फ लकी पुत्र राजेश दूबे सा0 बड़हर खुर्द थाना हरैया जनपद बस्ती उत्कर्ष उर्फ मन्टू सिंह उर्फ माइकल पुत्र भानू प्रताप सिंह सा0 तरना थाना हरैया जनपद बस्ती सनी रावत पुत्र कृष्ण कुमार रावत सा0  डुहवा मिश्र थाना छावनी जनपद बस्ती  अन्य दो अभियुक्त नाम पता अज्ञात द्वारा घर पहुँचकर अजीत मिश्रा के पिता एक लाख रुपया की रंगदारी मांगी गई न देने पर एव अजीत मिश्रा द्वारा अपने पिता को बचाने व गाली गुप्ता देने से मना करने पर शिवा पाठक द्वारा तमंचे से गोली मार कर हत्या कर दिये। 
 इसी प्रकरण के सम्बन्ध में थाना छावनी पर मु0अ0स0131/2020धारा302,307,147,148,149,506 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया ।आज पुनः यह संदीप पांडेय नामक व्यक्ति से रंगदारी के 50 हजार रुपया माँगने एव न देने पर हत्या करने की योजना बना रहे थे। इनकी गिर0 के दौरान इनके द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में किये गए फायर में एक बदमाश घायल हुआ। चारों अपराधियों का अपराधिक इतिहास रहा है।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
सफेद दूब-
Image
पाठकीय प्रतिक्रिया  : समीक्ष्य कृति- यक्ष प्रश्न (लघुकथा संग्रह)
Image